एटीएस ने ऑपरेशन मरुद्रग के तहत तस्कर को गिरफ्तार किया

Kheem Singh Bhati

जयपुर। आतंकवाद निरोधक दस्ता राजस्थान जयपुर (एटीएस) ने ऑपरेशन मरुद्रग के तहत कुख्यात तस्कर शंकर विश्नोई, जो जिला चौहटन, बाड़मेर का निवासी है, को गिरफ्तार किया। इस पर 25 हजार रुपये का इनाम था। शंकर काफी समय से पुलिस की पकड़ से दूर था। एटीएस के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) विकास कुमार ने बताया कि शंकर मादक द्रव्यों की तस्करी, शराब तस्करी, वाहन चोरी, आर्म्स एक्ट, और मारपीट जैसे कई अपराधों में संलिप्त रहा है। वह लंबे समय से हैदराबाद में फरार था और हाल ही में बाड़मेर वापस आकर गुप्त रूप से तस्करी में लगा था।

शंकर के तस्करी के धंधे का नेटवर्क कई राज्यों से जुड़ा था, जिसमें मादक द्रव्यों की तस्करी मध्य प्रदेश और राजस्थान में फैली हुई थी, जबकि अवैध शराब की तस्करी के तार बिहार तक जुड़े हुए थे। शंकर अवैध शराब के तस्करी के मामले में बिहार में काफी समय तक जेल में भी रह चुका है। दबाव बढ़ने पर वह तेलंगाना के हैदराबाद में शरण लिए हुए था। विकास कुमार ने कहा कि मादक द्रव्यों के तस्करों और बड़े माफियाओं के खिलाफ एनटीएफ और एटीएस का ऑपरेशन लगातार जारी है।

पिछले एक महीने में टीम ने छह कुख्यात तस्करों को गिरफ्तार किया है।

Share This Article
kheem singh Bhati is a author of niharika times web portal, join me on facebook - https://www.facebook.com/ksbmr