भीनमाल/रानीवाड़ा। (उजीर सिलावट) रानीवाड़ा उपखंड के सिलासन गांव में बीती रात एक सनसनीखेज वारदात हुई। देर रात करीब 3 बजे करीब एक दर्जन हथियारबंद हमलावरों ने मकान के बाहर सो रहे मदनसिंह राजपूत पर हमला कर दिया। उनके पास लाठियां, तलवारें, धारिए और धारदार हथियार थे। हमले में मदनसिंह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें भीनमाल के नाहर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। हमले के दौरान बदमाशों ने मदनसिंह के बेटे हडमतसिंह को अगवा कर लिया। इस दौरान बीच-बचाव करने आईं परिवार की महिलाओं के साथ भी मारपीट की गई।
बताया जा रहा है कि हमलावर पहले हडमतसिंह को पिकअप गाड़ी में लेकर निकले, लेकिन बाद में वाहन बदलकर बाड़मेर की ओर रवाना हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही करड़ा पुलिस सक्रिय हुई और पीछा करते हुए आकोली गांव से आरोपियों के परिवार के दो लोगों को डिटेन किया। सूत्रों के अनुसार पुलिस इन्हीं से पूछताछ कर रही है और उनकी निशानदेही पर आगे की कार्रवाई कर रही है। हालांकि, अपहृत युवक हडमतसिंह का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। थाना अधिकारी जीतसिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
पुलिस की टीमें अपहृत युवक की बरामदगी के लिए लगातार दबिश दे रही हैं।