इंस्टाग्राम पर पानी की मांग करने वाले युवक पर हमला

Kheem Singh Bhati

चित्तौड़गढ़। कपासन उपखंड क्षेत्र में सोमवार रात एक युवक पर हमला हुआ। युवक को कपासन चिकित्सालय में उपचार के बाद चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर रेफर किया गया है। यह युवक लगातार पानी की मांग को लेकर इंस्टाग्राम पर आवाज उठा रहा था। युवक कपासन के तालाब को भरने की मांग को लेकर कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर को संबोधित करते हुए जीनगर साहब के नाम से गुहार लगा रहा था।

जानकारी के अनुसार कपासन क्षेत्र में सोमवार रात उस समय सनसनी फैल गई जब स्कॉर्पियो में आए अज्ञात नकाबपोश हमलावरों ने बाइक सवार युवक पर सरिए और पाइप से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में कपासन के भोपालखेड़ा निवासी सूरज माली गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया गया कि हमलावरों ने कपासन-निंबाहेड़ा राजमार्ग पर गोराजी का निंबाहेड़ा क्षेत्र में घात लगाकर हमला किया। युवक बाइक लेकर पहुंचा, तभी इसे रोककर ताबड़तोड़ हमला करते हुए हाथ और पैर पर वार किए। इस हमले में सूरज माली बुरी तरह लहूलुहान हो गया।

मौके पर पहुंचे लोगों ने उसे उपचार के लिए कपासन चिकित्सालय पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में सूरज माली को चित्तौड़गढ़ जिला अस्पताल रेफर किया गया है। इधर, हमले की सूचना पर कपासन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। कपासन सीआई रतनसिंह ने भी युवक से बात कर हमले की जानकारी ली। कपासन पुलिस ने मामला दर्ज कर आवश्यक जांच शुरू कर दी है। कपासन सीआई रतनसिंह ने बताया कि हमले को लेकर प्रकरण दर्ज किया है। फिलहाल हमलावरों के बारे में जानकारी नहीं मिली है।

गौरतलब है कि सूरज माली ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर कपासन के राजेश्वर सरोवर तालाब में पानी लाने को लेकर वीडियो बनाए थे। यह युवक जीनगर साहब! के नाम से संबोधित करते हुए मातृकुंडिया बांध से तालाब को भरने की मांग कपासन विधायक से कर रहा था। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि हमला किसने किया है। इधर, युवक पर हुए हमले की सभी तरफ निंदा हो रही है। वहीं कांग्रेस को भी बैठे बिठाए मुद्दा मिल गया है।

इस मामले में निष्पक्ष अनुसंधान व आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष भैरूलाल चौधरी के नेतृत्व में मंगलवार दोपहर विरोध प्रदर्शन होगा।

Share This Article
kheem singh Bhati is a author of niharika times web portal, join me on facebook - https://www.facebook.com/ksbmr