नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली स्थित साउथ एशियन यूनिवर्सिटी में एक छात्रा के साथ दुष्कर्म की कोशिश का मामला सामने आया है। यह घटना रविवार दोपहर की बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब तीन बजे थाना मैदानगढ़ी में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी, जिसमें यूनिवर्सिटी की एक छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न की सूचना दी गई थी। कॉल छात्रा के परिचित व्यक्ति ने की थी। फिलहाल छात्रा को काउंसलिंग दी जा रही है। पीड़िता ने बयान दर्ज कराया है, जिसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
