बालोतरा: पचपदरा रोड पर स्थित सिटी लाइट अस्पताल में इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। इसके बाद गुस्साए परिजन और समाज के लोग शव को अस्पताल परिसर में बर्फ की शिलाओं पर रखकर धरने पर बैठ गए। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की। घटना की सूचना पर बालोतरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची।