जैसलमेर। जिले के भणियाणा थाना क्षेत्र एक गांव में एक 14 वर्षीय दलित बालक का फिल्मी स्टाइल में अपहरण कर उनके साथ घिनौनी वारदात को अंजाम दिया गया। मासूम बालक की 80 वर्षीय दादी ने भणियाणा थाना में हरिसिंह पुत्र सुजान दान चारण निवासी मेडवा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
बताया कि उनका 14 वर्षीय पोता 24 तारीख की शाम को नजदीक गांव में आयोजित जागरण में गया था. वो जागरण से घर वापस आते समय आरोपी हरिसिंह चारण ने बेलोनो गाड़ी में फिल्मी स्टाइल में बालक को चाकू की नोक पर अपरहण कर ले गया.
और उनको जबरदस्ती शराब पिलाई और बालक को अपहरणकर्ता 35 किलोमीटर दूर कनोडिया महासिंह गांव (देचू ) में एक पेट्रोल पंप पर रात्रि एक बजे लेकर पहुंचता हैं।
बालक को चाकू दिखाकर और शराब पिलाता और बालक के साथ मासूम के साथ दरिंदगी और शोषण कर्ता है। हरिसिंह की हरकत से परेशान बालक रात्रि को चार बजे पेशाब और शौच का बहाना बनाकर आरोपी के चंगुल से बिना कपड़े के मौके से भाग जाता और सर्द रात्रि में बालक कुछ दूरी पर ट्यूबवेल पर जाकर शरण मांगता हैं।
लेकिन जाति दश वहां पर भी बच्चे ने झेला, बच्चे ने अपनी जाति बताई तो पहले जिस घर पर गया उनको तुरंत आगे जाने के लिए बोल दिया और उनके ही समाज के घरों में जाने के लिए बोल दिया। जिससे बच्चा रात्रि में नंगे पांव सर्द रात्रि में एक घर में जाकर अपनी जान बचाई।
बच्चा भागते हुए ट्यूबवेलो पर लगी कंटीली तारो और झाड़ियों लुहालुन हो गया जब बच्चे को परिजन सुबह घर लेकर आए तो दो दिन तक बच्चा कुछ नही बोला। फिर उनकी दादी ने बच्चे की घुमसुम रहने का कारण पूछा तो सारी बात का पता चला इसके बाद बालक की दादी ने तुरंत जाकर भणियाणा थाना में मुकदमा दर्ज करवाया।
जैसलमेर जिले की भणियाणा पुलिस ने पोक्सो ,एससीएसटी एक्ट अपहरण बंधक बनाकर रखने का मामला दर्ज कर दिया और पुलिस चार दिन से आरोपी की तलाश में जुटी हुई लेकिन शातिर आरोपी पुलिस पकड़ से दूर हे पीड़ित खोफ में है इस घटना के बाद दलित संगठनों में रोष देखा जा रहा हैं।
जैसलमेर जिले के पोकरण सीओ कर रहे हैं मामले की जांच, आरोपी फरार
इस मामले में जैसलमेर जिले के पोकरण डिप्टी कैलाश विश्नोई अनुसंधान कर रहे हैं। पोकरण डिप्टी ने बताया कि कि 24 दिसंबर की घटना हैं कि पीड़ित की दादी ने बालक के साथ दुष्कर्म की रिपोर्ट की थी। जिस पर भणियाणा एसएचओ को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए तथा एससी एसटी और पॉक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
मुकदमा दर्ज होने के बाद पत्रवाली अग्रिम अनुसंधान हेतु मुझे प्राप्त हुई जिसके उपरांत हमने 2 घटनास्थलों का निरीक्षण किया और घटनास्थल से वारदात से संबंधित सुबूतों को एकत्र किया गया तथा स्वतंत्र गवाहों के बयान भी लेखबध किए गए। इसके पश्चात पीड़ित के 161 के बयान दर्ज किए गए और पीड़ित का पॉक्सो गाइडलाइन के अनुसार मेडिकल करवाया गया।
पीड़ित के 164 के बयान की न्यायालय के समक्ष करवाए जा चुके हैं। मुलजिम अभी फरार हैं जिसे दस्त्याब करने के लिए जैसलमेर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में 2-3 टीमों का गठन किया गया हैं। मुलजिम के ठिकानों पर दबिशें दी जा रही हैं जल्द ही उसे दस्तयाब कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जैसलमेर के साथ देश विदेश की तमाम बड़ी खबरों के लिए निहारिका टाइम्स को फॉलो करें। हमें फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। ताजा खबरों के लिए हमेशा निहारिका टाइम्स पर जाएं।