बाड़मेर। आरजीटी पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। तीन साल से फरार चल रहे डोडा-पोस्त सप्लायर को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी जीवनसिंह, जो प्रतापगढ़ के खोरिया झांतला थाना क्षेत्र का निवासी है, ने 2023 में 383 किलो 800 ग्राम डोडा-पोस्त की सप्लाई की थी। पुलिस ने उसे ऑपरेशन धरकभर के तहत प्रतापगढ़ से पकड़ा।पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि राज्यभर में मादक पदार्थों की अवैध तस्करी और वांछित आरोपियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत बाड़मेर जिले में भी सक्रियता बढ़ाई गई है।
गुड़ामालानी डीएसपी सुखराम विश्नोई के सुपरविजन में आरजीटी थानाधिकारी आदेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी।मार्च 2023 में आरजीटी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में बड़ी मात्रा में डोडा-पोस्त की सप्लाई होने वाली है। पुलिस ने नाकाबंदी कर एक स्कॉर्पियो गाड़ी को रोका, जिसमें से 383 किलो 800 ग्राम डोडा-पोस्त बरामद हुआ था। उस समय पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिन्होंने बताया था कि यह मादक पदार्थ जीवनसिंह से खरीदा गया था।
तब से जीवनसिंह पुलिस की पकड़ से दूर था।आरजीटी थानाधिकारी आदेश कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने प्रतापगढ़ जिले में दबिश दी और फरार जीवनसिंह को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से डोडा-पोस्त की सप्लाई चेन, खरीद-फरोख्त और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में गहन पूछताछ की जा रही है।एसपी मीना ने बताया कि ऑपरेशन धरकभर का मुख्य उद्देश्य मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाना और फरार आरोपियों को पकड़ना है। इस कार्रवाई में कॉन्स्टेबल रामचंद्र, श्यामदान और सुरेश कुमार की विशेष भूमिका रही।
पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ के बाद और भी गिरफ्तारियां संभव हैं।

