बाड़मेर। जिले के गडरा रोड गांव में एक दवा व्यापारी के यहां 4 सितंबर की रात हुई करीब एक करोड़ रुपए की लूट के मामले में पुलिस ने 72 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह मीना ने बताया, 4 सितम्बर की रात करीब 1.30 बजे गडरा रोड कस्बे में मेडिकल व्यवसायी उतमचंद पुत्र हाथीराम माहेश्वरी निवासी के घर की छत के रास्ते 4 नकाबपोश लूटेरों ने घर में प्रवेश कर उतमचंद व उसके परिवार के साथ मारपीट कर बंधक बना लिया और 40-45 तोला सोना, 50-60 किलो चांदी व 1.25 लाख रुपए नकद लूट लिया। वारदात को चुनौती के रूप में लेकर पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से लूटा गया सोना-चांदी व नकदी की बरामदगी की कार्यवाही की जा रही हैं।
एसपी के अनुसार वारदात में शामिल आरोपी वर्तमान में बाड़मेर स्थित अलग-अलग मेडिकल की दुकानों पर सेल्समैन की नौकरी करते हैं। सभी आरोपी अलग-अलग गांव के निवासी हैं। चारों आरोपियों की मेडिकल की दुकान पर नौकरी के दौरान आपस में जान-पहचान हुई। एसपी ने बताया, गडरा निवासी लुटेरे ने अपने पुराने सेठ की आयु अधिक होने, घर पर कम सदस्य रहने तथा ज्यादा माल मिलने की जानकारी होने पर अपने अन्य 3 दोस्तों के साथ मिलकर करीब एक माह तक लूट की प्लानिंग की। उत्तमचंद के बेटे का गडरारोड से बाहर जाने का इंतजार किया।
जब इन्हें पता चला कि बेटा बाहर चला गया हैं तब उतंमचंद और उसकी वृद्ध पत्नी तथा उसकी पुत्री तथा 10 माह की मासूम के ही घर में होने का मौका देख वारदात को अंजाम देने का फैसला किया। पहले रैकी, फिर दिया वारदात को अंजाम आरोपी अलग-अलग साधनों से 3 तारीख की शाम गडरा पहुंचे। परिवादी के मकान की रैकी करना शुरू की। रात में कस्बे में लगे सीसीटीवी कैमेरों से बचाव करते हुए परिवादी के पड़ौसी मकान की छत पर चढ़कर सीढि़यों के रास्ते व्यापारी के घर में घुसे।
इसके बाद व्यापारी व उसके परिवार को टेप से हाथ व मुंह बांध वारदात को अंजाम दिया। वारदात के बाद चारों लुटेरे पीड़ित की बेटी का मोबाइल पास ही स्थित रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों में फेंककर सीसीटीवी फुटेज से बचने के लिए रेलवे की पटरी-पटरी गागरिया कस्बे तक पैदल पहुंचे। सामने से अपने सहयोगी से साधन मंगवा गागरिया से उस साधन से अलग-अलग अपने स्थानों को रवाना हुए। सुबह मेडिकल दुकानों पर लौटेरातभर जागने के बावजूद चारों लुटेरे सुबह मेडिकल दुकान पर काम पर लौट आए। जिससे लोगों को किसी तरह का शक नहीं हो।
पुलिस ने फिलहाल चारों आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार कर माल बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल सहयोग करने वाले दो आरोपियों को डिटेन किया है। उससे पूछताछ की जा रही है।