बाड़मेर (Barmer) के थार के दूरदराज गांवों से निकले बाजरे की खुशबू अब अंतरराष्ट्रीय ब्रांड स्टोर की ओर बढ़ने के लिए तैयार है। बाड़मेर के आदर्श डूंडा गांव की उद्यमिता से जुड़ी महिलाएं एक ऐसी कहानी लिख रही हैं, जिसने हमें गर्वित किया है। यह कहानी ‘जीजी बाई’ स्वयं सहायता समूह से जुड़ी दस महिलाओं की है।

