बाड़मेर में लिव-इन में युवक ने आत्महत्या की, प्रेमिका का रोना

बाड़मेर। जिले के शिव थाना क्षेत्र के उण्डू गांव में रविवार सुबह प्रेमिका के साथ लिव-इन में रह रहे युवक ने आत्महत्या कर ली। रसोई में खाना बना रही प्रेमिका ने खिड़की से देखा तो प्रेमी फंदे पर लटका था। चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे, गेट तोड़कर शव को फंदे से उतारा। शव को जमीन पर रखते ही प्रेमिका शव से लिपट गई और फूट-फूटकर रोने लगी।

शिव थाने के एसआई जालाराम ने बताया कि सांगड़ ओला गांव निवासी शौकत खान झारखंड निवासी प्रेमिका 19 वर्षीय और बड़े भाई जुम्मा खान के साथ उण्डू गांव में किराए के मकान में रहता था। शौकत करीब 2 महीने पहले प्रेमिका को लेकर यहां आया था, फिर भाई के साथ ही रहने लगा। वह बड़े भाई के साथ फर्नीचर का काम करता था। गांव के लोगों के अनुसार करीब 10 दिन पहले युवती के परिजन उसे लेने भी आए थे, लेकिन उसने जाने से इनकार कर दिया था।

Share This Article
Exit mobile version