चुनावी रण से पहले गहलोत के गढ़ में मोदी की हुंकार! जन सभा से मारवाड़ की 43 सीटों को साधने की कोशिश

Kheem Singh Bhati
6 Min Read
चुनावी रण से पहले गहलोत के गढ़ में मोदी की हुंकार! जन सभा से मारवाड़ की 43 सीटों को साधने की कोशिश

जोधपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान दौरे जोधपुर पहुंचे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गढ़ और उनके गृह जिले जोधपुर से पीएम मोदी ने करीब 5000 करोड़ रुपये के विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इनमें एम्स जोधपुर में 350 बिस्तरों वाला ट्रॉमा सेंटर और क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल ब्लॉक और पूरे राजस्थान में प्रधानमंत्री-आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत सात क्रिटिकल केयर ब्लॉक विकसित किए जाएंगे।

इसके अलावा जोधपुर एयरपोर्ट पर अत्याधुनिक नई टर्मिनल बिल्डिंग की आधारशिला रखी। यह नई टर्मिनल बिल्डिंग लगभग 24000 वर्गमीटर में बनाई जाएगी, जिसकी कुल लागत 480 करोड़ आएगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने आईआईटी जोधपुर के परिसर का भी लोकार्पण किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने जैसलमेर को दिल्ली से जोड़ने वाली एक नई ट्रेन रुणिचा एक्सप्रेस और मारवाड़ जंक्शन को कांबली घाट से जोड़ने वाली एक हेरिटेज ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट से भी शानदार बना दूंगा।

प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह 11 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे। जोधपुर में कई विकास योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास समारोह को संबोधित करने के बाद मोदी ओपन जीप से रावण का चबूतरा मैदान पहुंचे। सभा स्थल पर पहुँचने पर मंच पर मौजूद भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान गजेन्द्र सिंह शेखावत ने मोदी को साफा भी पहनाया।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सम्बोधन की शुरुआत में ही मुख्यमंत्री गहलोत पर निशाना साधा। सरकारी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के शामिल नहीं होने पर मोदी ने कहा कि मैं गहलोतजी से कहता हूं कि आप विश्राम कीजिए, हम सब संभाल लेंगे।

अपने सम्बोधन के दौरान पीएम मोदी ने लाल डायरी का जिक्र करते हुए कांग्रेस सरकार पर हमला बोला। मोदी ने लोगों से कहा कि मैंने सुन है कि लाल डायरी में काँग्रेस सरकार का कालाचिट्ठा हैं। इसके राज कॉंग्रेस की सरकार कभी उजागर नहीं होने देगी। मोदी ने लोगों से पूछा कि आप बताइए कि लाल डायरी के राज खुलने चाहिए की नहीं खुलने चाहिए। हम भ्रष्टाचार करने वालों को नहीं छोड़ेंगे।

पीएम मोदी ने अपनी सभा में पेपरलीक के मुद्दे पर भी कॉंग्रेस सरकार पर निशान साधा । मोदी ने कहा कि ”कांग्रेस के पेपर्स लीक माफिया ने यहां के युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया। चुनाव के समय बेरोजगारी बेरोजगारी का वादा करने वाली कांग्रेस ने यहां के युवाओं के लिए पेपर्स लीक माफिया के साथ काम किया। ऐसे माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।’

मोदी ने राजस्थान में दंगों को लेकर भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर वार किया। मोदी ने सवाल किया कि, जब जोधपुर दंगों की आग में जल रहा था, तब मुख्यमंत्री कहां थे? प्रधानमंत्री ने कहा, “चाहे राम नवमी हो, परशुराम जयंती हो या हनुमान जयंती, राजस्थान में ऐसी कोई जगह नहीं रही जहां इन अवसरों पर पथराव नहीं हुआ हो।

” गौरतलब है कि पिछले साल, ईद से कुछ घंटे पहले गहलोत के गृहनगर जोधपुर में सांप्रदायिक तनाव फैल गया था, जिसके कारण अधिकारियों को मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को निलंबित करना पड़ा और शहर के 10 पुलिस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाना पड़ा था।

पीएम मोदी ने अपने भाषण में हाल ही में संसद में पारित महिला आरक्षण बिल का भी जिक्र किया। महिला आरक्षण का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस को राजस्थान की महिलाओं की तकलीफ से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में बीजेपी आएगी तो महिला सुरक्षा लाएगी।

गहलोत के मारवाड़ क्षेत्र की 43 सीटों को साधने की कोशिश

प्रदेश में आचार संहिता से पहले प्रधानमंत्री मोदी की इस सभा को काफी अहम माना जा रहा हैं। भाजपा ने पीएम मोदी की इस सभा के जरिए जोधपुर के आसपास के पांच जिलों की 43 विधानसभा सीटों को साधने की कोशिश की है। इसके अलावा जोधपुर मुख्यमंत्री का गृह जिला भी है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद यहाँ से विधायक भी है। इस हिसाब से भी विधानसभा चुनावों से ठीक पहले मोदी की जोधपुर में इस सभा को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा हैं।

2013 के विधानसभा चुनावों में भाजपा ने मारवाड़ की 43 में से 39 सीटें जीती थी। जबकि पिछली बार बीजेपी इस क्षेत्र में महज 15 सीटों पर ही सीमित रही। ऐसे में जोधपुर की सभा के माध्यम से पीएम मोदी बाड़मेर, जैसलमेर, नागौर और जोधपुर समेत पांच जिलों की 43 विधानसभा सीटों पर अपनी पकड़ मजबूत करने का प्रयास करेंगे।

देश विदेश की तमाम बड़ी खबरों के लिए निहारिका टाइम्स को फॉलो करें। हमें फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। ताजा खबरों के लिए हमेशा निहारिका टाइम्स पर जाएं।

Share This Article
Exit mobile version