राजसमंद के पंडित सत्यनारायण खंडेलवाल के अनुसार, दीपावली पूजा के लिए सोमवार को श्रेष्ठ मुहूर्त है। सायं प्रदोष वेला 6 बजकर 3 मिनट से 8 बजकर 35 मिनट तक रहेगा। लाभ-अमृत का समय शाम 3:51 से 6:00 बजे तक होगा। गोधूलि वेला शाम 6:02 से 8:33 बजे तक और वृषभ लग्न शाम 7:25 से रात 9:25 बजे तक रहेगा।