जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूर्व उपराष्ट्रपति एवं राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय भैरों सिंह शेखावत ‘बाबोसा’ की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सीएम शर्मा ने कहा कि भैरों सिंह शेखावत ने अपने जीवन में जनसेवा, नीति और सुशासन की जो मिसाल पेश की, वह सदैव प्रेरणादायी रहेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘आज हमारे श्रद्धेय भैरों सिंह शेखावत की जयंती है। उन्होंने अंत्योदय की परिभाषा राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे देश में देने का कार्य किया।
हमें उनके जीवन से निष्ठा, परिश्रम और जनसेवा की भावना सीखने को मिलती है।’ सीएम शर्मा ने आगे कहा कि भैरों सिंह शेखावत जी ने राजस्थान और देश को नई दिशा देने का काम किया। उन्होंने समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाने के लिए अनेक योजनाएं लागू कीं। भैरों सिंह शेखावत को ‘राजस्थान का आयरन मैन’ कहा जाता है। वे तीन बार प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे और देश के उपराष्ट्रपति पद पर भी आसीन हुए। उनके कार्यों ने राजस्थान की राजनीति और प्रशासन को जनहित के केंद्र में स्थापित किया।

