माहेश्वरी कुलदेवी का तृतीय जागरण और महाप्रसाद का आयोजन भीलवाड़ा के संजय कॉलोनी माहेश्वरी भवन में नवरात्रि के दौरान आश्विन शुक्ल छठ, रविवार 28 सितंबर को किया जाएगा। इस आयोजन के लिए कुलदेवी बधर माता सेवा समिति के जिलाध्यक्ष राधेश्याम सोमानी, जो पूर्व पार्षद भी हैं, की अध्यक्षता में जागरण के विषय में विस्तार से चर्चा की जाएगी।
