भीलवाड़ा (Bhilwara) राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की पाँच उपशाखाओं के चुनाव रविवार को सम्पन्न हुए। जिलाध्यक्ष रामप्रसाद माणम्या ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार अगस्त माह में सभी उपशाखाओं के चुनाव सम्पन्न करवाए जाने हैं। इसी के तहत रविवार को उपशाखा आसीन्द, हुरड़ा, रायपुर, मांडलगढ और भीलवाड़ा शहर के चुनाव सम्पन्न हुए।

