भीलवाड़ा में दीपावली के त्योहार के समय खाद्य सुरक्षा विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में मिलावटी और दूषित मिठाइयों को नष्ट किया गया। यह कार्यवाही “शुद्ध आहार-मिलावट पर वार अभियान” के तहत भीलवाड़ा जिले में की गई। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण राजस्थान जयपुर और जिला कलेक्टर महोदय जसमीत सिंह संधू ने इस अभियान का नेतृत्व किया।