भीलवाड़ा में जहां लोग महंगे होटलों और रिसॉर्ट में जन्मदिन मनाते हैं, वहीं पलोड़ परिवार ने एक अनोखी मिसाल पेश की है। परिवार के छोटे सदस्य नक्ष पलोड़ (पंकज पलोड़ के सुपुत्र) का तीसरा जन्मोत्सव श्री माधव गो विज्ञान अनुसंधान संस्थान, नौगांवा स्थित गौशाला में मनाया गया।

