भरतपुर में बाइक और गोवंश की टक्कर, पति की मौत

दबई। भरतपुर जिले के नदबई-खेरली सड़क मार्ग पर शनिवार रात बरौलीछार के पास बाइक के सामने अचानक गोवंश आने से बाइक गोवंश से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को नदबई के राजकीय जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने पति को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि गांव कटारा निवासी अर्जुन 45 पुत्र भीम, शनिवार रात 10 बजे पत्नी अनूप 40 को बाइक से गांव दांतिया छोड़ने जा रहा था। जैसे ही वह बरौलीछार से आगे पहुंचा, तभी अचानक सामने गोवंश आ गया।

बाइक टकराने से बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर फिसल गई। जिससे अर्जुन और उसकी पत्नी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने दोनों को नदबई के राजकीय जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने अर्जुन को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसकी पत्नी का इलाज अस्पताल में जारी है।

Share This Article
Exit mobile version