बीसलपुर बांध से 1 लाख 20 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया

जयपुर। टोंक के बीसलपुर बांध में पानी की आवक लगातार बढ़ रही है। ऐसे में अब बांध के 8 गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। पानी की आवक बढ़ने से शनिवार सुबह 7 बजे दो और गेट (नंबर 7 और 14) खोले गए। 6 गेट पहले से खोले हुए हैं। अब बांध से प्रति सेकेंड 120200 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा में गंभीरी नदी पर बने गंभीरी डैम के 17 में से दो गेट शनिवार दोपहर खोले गए।

Share This Article
Exit mobile version