उदयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा है कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने नवरात्र के अवसर पर वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) में किए गए बदलाव से महंगाई कम होगी और आमजन की खरीदारी की क्षमता में वृद्धि होगी। राठौड़ मंगलवार को उदयपुर में भाजपा की ओर से आयोजित व्यापारियों से संवाद कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जीएसटी में इस बदलाव से देश में व्यापारियों एवं करोड़ों लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
उन्होंने केन्द्र की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार और भाजपा की मोदी सरकार के बीच तुलना करते हुए कहा कि महंगाई दर में बहुत फर्क देखने को मिला है। जीएसटी लागू होने से पहले अलग-अलग प्रकार के कर लगने की वजह से व्यापारियों को परेशान होना पड़ता था, लेकिन अब एक ही कर लगने से व्यापारी आसानी से कर भर रहे हैं। इससे सभी व्यापारियों को लाभ हो रहा है।
जीएसटी पर विपक्ष की ओर से लगातार उठाए जा रहे सवालों पर राठौड़ ने कहा कि विपक्ष जानता है कि जीएसटी के बाद सभी को लाभ हुआ है, लेकिन उनका काम विरोध करना है, इसलिए वे विरोध कर रहे हैं। इससे पहले राठौड़ ने मंडी में व्यापारियों से बातचीत करने के साथ ही सभी दुकानों पर मोदी सरकार के धन्यवाद के पर्चे स्टिकर लगाए।
राठौड़ के साथ भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रमोद सामर, शहर जिला अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़, देहात जिला अध्यक्ष पुष्कर तेली, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, नगर निगम उपमहापौर पारस सिंघवी, पूर्व महापौर रजनी डांगी सहित कई नेता मौजूद रहे।