धर्मान्तरण पर भाजपा की राज्य सरकारें अलग कानून बना रही हैं: जूली

जयपुर। पीसीसी मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए विपक्ष नेता टीकाराम जूली ने कहा कि धर्मान्तरण को लेकर भाजपा की राज्य सरकारें अलग-अलग कानून बना रही हैं, तो केंद्र सरकार को भी अपने स्तर पर कानून बना देना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे सिर्फ बातें करते हैं, काम नहीं करते। उन्होंने कांग्रेस की ओर से लोकतांत्रिक और वैधानिक साधनों का प्रयोग करने का आश्वासन दिया और कहा कि पार्टी शांतिपूर्ण आंदोलन तथा व्यापक जनसमर्थन जुटाकर विरोध दर्ज कराएगी। पत्रकारों के सवालों पर जूली ने स्थानीय नेताओं को सक्रिय रहने तथा राज्यस्तरीय रणनीति तेज करने के निर्देश दिए।

बैठक में प्रदेश कार्यकर्ता और वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि आगामी कार्यक्रमों में नए प्रस्ताव और कानूनी कदम उठाने की रूपरेखा शीघ्र प्रस्तुत की जाएगी।

Share This Article
Exit mobile version