रामपुर। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जुल्म का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना चाहती है। उन्होंने कहा कि पीडीए सरकार बनने पर आजम खान पर लगे सभी झूठे मुकदमे वापस होंगे। खान के घर पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि आजम खान पुराने नेता हैं, पार्टी के दरख्त हैं। उनकी जड़ गहरी हैं। आगे बड़ी लड़ाई लड़नी है और हम सब मिलकर साथ लड़ेंगे। देश में और पोलिटिकल कैरियर में भाजपा जुल्म का इतिहास बनाना चाहती है। सबसे ज्यादा मुकदमे आजम खान, उनकी पत्नी, उनके बेटे परिवार पर हैं।
आज हम पर झूठे मुकदमे लगाए, ताकि वह तकलीफ और परेशानी में रहे। किसी को इतना तकलीफ में नहीं मिली जितनी आजम खान तकलीफ में रहे हैं। भाजपा देश और पॉलीटिकल करियर में इतिहास में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना चाहती है। आजम, उनके बेटे, पत्नी परिवार पर झूठे मुकदमे लगाए। 2027 में पीडीए सरकार बनने जा रही है। पीडीए की आवाज बुलंद होगी। यह समाज में संदेश देता है कि पीडीए के लोग कहीं भी बैठे हो जीवन में कभी ना कभी अपमानित होते हैं।
यादव ने कहा कि उन्होंने एक बार यह बात विधानसभा में भी कही थी कि जो दलित, अल्पसंख्यक, मुसलमान, आदिवासी परिवार समाजवाद के सूत्र में बंधा है, वह अपनी पीड़ा से बंधा है, आज अपमानित महसूस कर रहा है। इस सरकार में अपमानित हो रहा है। उन्होने कहा कि जितने झूठे मुकदमे आजम खान पर लगाए वह सब वापस होंगे। आजम यूनिवर्सिटी बनाकर अच्छा काम कर रहे हैं, आने वाली पीढ़ी का भाग्य बना रहे हैं। भाजपा समाज में हर चीज को बर्बाद करना चाहती है। जनता अब भाजपा को हटाने जा रही है।
जनता आगे होगी और पॉलीटिकल पार्टी पीछे होगी। जिन पर मुकदमे हैं ऐसे बहुत सारे लोग हैं। प्रेस के लोगों पर भी झूठे मुकदमे हैं उन सबके मुकदमे वापस होंगे। साथ ही प्रेस का स्वास्थ्य का भी ख्याल रखा जाएगा। यादव दोपहर एक बजकर चार मिनट पर आजम के घर आए। करीब डेढ़ घंटे से ज्यादा चली मुलाकात के बाद आजम खान दो बजकर 28 मिनट पर उन्हें छोडऩे यूनिवर्सिटी तक गए। करीब तीन बजकर 30 मिनट पर उनका चॉपर यूनिवर्सिटी से टेक ऑफ कर गया। इस दौरान पुलिस सुरक्षा खुफिया तंत्र ने मुस्तैदी बरती।
