जयपुर के स्कूल को बम से उड़ाने की मिली धमकी

जयपुर। भांकरोटा थाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिलने से स्कूल प्रशासन और पुलिस में हड़कम्प मच गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस, ईआरटी, बीडीएस और डॉग स्क्वाड टीमों ने लगभग दो घंटे तक स्कूल परिसर और सभी कमरों की तलाशी ली। तलाशी में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने पर राहत मिली। हालांकि, जब किसी शातिर ने बम की धमकी का ई-मेल भेजा था, तब स्कूल में अवकाश था, जिससे बच्चे और अधिक स्टाफ मौजूद नहीं थे।

Share This Article
Exit mobile version