ब्रेड पकौड़ा के लिए दिल्ली शहर बहुत प्रसिद्ध है |अब हमें अगर वहां का ब्रेड पकौड़ा खाने का मन करे तो हमl वहां तो नहीं जा कर खा सकते ना अगर हम दूसरे जगह पे रहते है तो और उसे मिस भी नहीं करना | तो क्यों न हम इसे वहां के जैसे बनाना सिख ले तो साडी प्रॉब्लम ही खत्म हो जायेगा | इसे बनाने में ज्यादा पैसा तो नहीं लगता लेकिन हमें बाहर उसी के लिए कितना पैसा देना पड़ता है, तो मैं सोची कि क्यों न हम उसे अपने घर पे ही बनाना सिख ले और अपने हिसाब से बनाये जो कि बाहर के जैसा हानिकारक भी न हो बनाने में ज्यादा टाइम भी नहीं लगता है और इसे आप ब्रेकफास्ट में खा सकते है या स्नैक्स के साथ तो इस पोस्ट में मैंने आपको बताया है ब्रेड पकौड़ा कैसे बनाते है…. तो चलिए इसे बनाना स्टार्ट करते है…