आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ट्रक से टकराई बस, 3 की मौत, 18 घायल

Sabal Singh Bhati

कन्नौज, 9 जनवरी ()। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सोमवार को एक बस ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। इससे तीन लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए। ट्रक से टकराने के बाद बस खाई में जा गिरी।

मृतकों में एक ही परिवार की दो महिलाएं और एक बच्चा शामिल है, जबकि घायल यात्रियों में से चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मृतकों की पहचान अनीता, संजना और देवांश के रूप में हुई है।

सभी घायलों का इलाज तिर्वा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि हादसा संभवत: घने कोहरे की वजह से हुआ।

सीबीटी

Share This Article
Sabal Singh Bhati is CEO and chief editor of Niharika Times