बस सारथी योजना में बदलाव, किराया बढ़ने के बाद नई दरें लागू

1 Min Read

जयपुर। राजस्थान रोडवेज ने बसों के किराए में 10 प्रतिशत बढ़ोतरी के बाद बस सारथी योजना में अहम संशोधन किया है। इसको लेकर कार्यकारी निदेशक (यातायात) डॉ. ज्योति चौहान ने आदेश जारी किए हैं। रोडवेज मुख्यालय ने सभी मुख्य प्रबंधकों को निर्देश दिए हैं कि अब बस साथियों से अनुबंध 38.50 रुपए प्रति किलोमीटर से कम पर नहीं किया जाए। इसमें निशुल्क यात्रा का वित्तीय भार शामिल नहीं होगा। नई व्यवस्था 1 सितंबर से लागू होगी। रोडवेज ने स्पष्ट किया है कि बस सारथी योजना-2023 की शेष शर्तें यथावत रहेंगी।

गौरतलब है कि 5 अगस्त से रोडवेज बसों के किराए में 10 प्रतिशत बढ़ोतरी की गई थी। अधिकारियों का कहना है कि संशोधित अनुबंध दरें बस संचालकों को राहत देंगी और यात्रियों को बेहतर सेवाएं सुनिश्चित करने में सहायक होंगी। वहीं, योजना में किए गए बदलाव से रोडवेज के राजस्व पर भी सकारात्मक असर पड़ने की उम्मीद जताई जा रही है।

Share This Article
Exit mobile version