जयपुर में व्यापारी का अपहरण, 50 लाख की फिरौती मांगी गई

जयपुर। प्रताप नगर थाना क्षेत्र में एक व्यापारी का अपहरण कर 45 घंटे तक कार में बंधक बनाकर मारपीट की गई और 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई। बदमाश पुलिस की सख्ती को देखकर व्यापारी को गंभीर घायल अवस्था में चलती कार से फेंककर भाग गए। फिरौती मांगने के दौरान बदमाशों ने पीड़ित के भाई से कहा कि अगर वह उसे जिंदा देखना चाहता है, तो पैसे लेकर आना होगा। थानाप्रभारी राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है। पीड़ित को छोड़कर बदमाश फरार हो गए हैं।

सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बदमाशों की पहचान की जा रही है। इस मामले में पीड़ित के भाई टीकम सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। भाई ने बताया कि बदमाशों ने उसे बहुत बुरी तरह पीटा। पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल परीक्षण कराया है। 44 वर्षीय कारोबारी धारा सिंह 10 नवंबर की सुबह करीब साढ़े छह बजे मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। घर से कुछ ही दूर नकाबपोश बदमाशों ने उनकी कार रोककर उन्हें जबरन अंदर खींच लिया। उनकी आंखों पर पट्टी बांध दी गई और हाथ-पैर कसकर बांध दिए गए।

इसके बाद बदमाशों ने कार के अंदर ही उन्हें सीटों के बीच पटक दिया। किडनैपर्स ने कारोबारी से रुपयों और गहनों की जानकारी मांगते हुए कार में बेरहमी से पिटाई की। रुपए नहीं होने की बात पर उन्होंने लगातार टॉर्चर किया और परिवार से 50 लाख रुपए मंगवाने का दबाव बनाया। 11 नवंबर की सुबह करीब 3.20 बजे बदमाशों ने कारोबारी के छोटे भाई से मोबाइल पर संपर्क किया। कारोबारी ने रोते हुए कहा कि भाई मुझे बचा लो, ये मुझे जान से मार देंगे। सुबह तक 50 लाख रुपए का इंतजाम कर लो।

इसके बाद किडनैपर्स ने धमकी भरे लहजे में कहा कि अगर उसे जिंदा देखना है तो पुलिस को मत बताना, वॉट्सऐप कॉल पर लोकेशन भेजेंगे। पुलिस ने जब ट्रेसिंग की तो बदमाश लगातार लोकेशन बदलते रहे।

Share This Article
Exit mobile version