कुचामनसिटी में व्यवसायी की हत्या, शहर में विरोध प्रदर्शन

कुचामनसिटी। शहर के स्टेशन रोड पर युवा व्यवसायी एवं समाजसेवी रमेश रुलानिया की मंगलवार प्रात: 5.40 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई। वे धनकोली हाउस के निकट स्थित जिम में व्यायाम करने के लिए गए थे। वे होण्डा मोटरसाइकिल शो रूम के मालिक हैं, वहीं एक आलिशान होटल भी संचालित करते थे। अपुष्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वीरेन्द्र चारण के नाम से बनी फेसबुक आई.डी. पर रोहित गोदारा गैंग ने हत्या की जिम्मेदारी ली है। जिस समय बदमाशों ने रुलानिया पर हमला किया, उस समय जिम में चार जने मौजूद थे।

गोली लगते ही रुलानियां जोर-जोर से चीखने लगे। वे स्वयं प्रथम मंजिल पर स्थित जिम से नीचे उतरकर आए। जिम में मौजूद लोगों ने उन्हें मोटरसाइकिल पर बैठाकर राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। करीब आधा घण्टे बाद उनका निधन हो गया। सूचना मिलते ही थानाधिकारी सतपाल चौधरी राजकीय चिकित्सालय पहुंच गए वहीं अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक कुचामनसिटी नेमीचंद खारिया एवं पुलिस उपअधीक्षक अरविन्द विश्नोई मौके पर पहुंचे। वारदात के बाद पुलिस ने जिलेभर में नाकाबंदी करवाई लेकिन बदमाश हाथ नहीं लगे। फुटेज में बदमाश मुंह बांधकर आया दिखाई दे रहा है, वहीं उसका साथी स्कार्पियो में बैठा है।

उसने जिम में घुसते ही बदमाश ने रुलानिया पर फायर कर दिया। इधर हत्या के विरोध में मंगलवार को आक्रोशित लोगों ने राजकीय चिकित्सालय से पुलिस थाना तक जुलूस निकाला तथा नारेबाजी की। पुलिस थाने के सामने लोगों ने धरना शुरू कर पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। वारदात के बाद कुचामनसिटी छावनी में तब्दील हो गया। बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी थाने के सामने एवं राजकीय चिकित्सालय में तैनात किए गए। महानिदेशक पुलिस (डीजी) आनन्द श्रीवास्तव, एस.ओ.जी. प्रमुख वी.के.सिंह, पुलिस महानिरीक्षक अजमेर रेंज राजेन्द्र सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक डीडवाना कुचामन सिटी ऋचा तोमर, ए.एस.पी. कुचामनसिटी रह चुके वरिष्ठ आर.पी.एस.

गणेशाराम चौधरी सहित ए.एस.पी. डीडवाना, परबतसर एवं कुचामनसिटी, पुलिस उपअधीक्षक मकराना, डीडवाना, लाडनू एवं आसपास के 10 थानों के थानाधिकारी तथा भारी संख्या में पुलिस जाब्ता मौजूद रहा। कौन है वीरेंद्र चारण?वीरेन्द्र चारण (38) सुजानगढ़ के बोबासर गांव का निवासी है। उनके खिलाफ हत्याओं 3 सहित कुल 13 मुकदमे दर्ज है वहीं वह कई बार जेल भी जा चुका है। 5 दिसम्बर 2023 को सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड, राजू ठेहठ हत्याकाण्ड, जालौर के ज्वैलर हत्याकाण्ड सहित कई मामलों में वह वांछित है। फर्जी पासपोर्ट से वह भारत से बाहर किसी अन्य देश में छुपा हुआ है।

14 मई 2024 को उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया जा चुका है। फेसबुक पर यह डाला पोस्टवीरेन्द्र चारण की आई.डी. से फेसबुक पर मैसेज जारी किया गया है, जिसमें लिखा गया है जय श्री राम, राम राम सभी भाइयों को। मैं वीरेन्द्र चारण, महेन्द्र सारण डेलाना, राहुल रिनाऊ। आज सुबह कुचामनसिटी (नागौर) जिम में रमेश रूलानिया की जो हत्या हुई है, उसकी जिम्मेदारी हम लेते है।

हमने उसे एक साल पहले फोन किया था, तब उसने हमारे लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था और उसके बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो डालकर कहा था कि मैं तुम्हें 100 रुपएका नोट भी नहीं दंूगा, ले लेना। आज सबको पता चल गया होगा कि हम किसी को नहीं भूलते। थोड़ा वक्त लग सकता है, सबकी बारी आएगी। जो भी हमारे फोन को इग्नोर और अनसुना करे, वो तैयार रहे, सबकी बारी आने वाली है। मैसेज में रोहित गोदारा, गोल्डी बराड़, मोनू ग्रुप, ए.पी.

ग्रुप, काला जाठेड़ी ग्रुप, गोगी ग्रुप, काला राना, रमेश सेठी, टीनू हरियाणा सहित कईं लोगों को टेग किया गया है। एक वर्ष पूर्व मिली थी धमकीशहर के पांच व्यापारियों से करीब एक वर्ष पूर्व लॉरेन्स गैंग के नाम पर रोहित गोदारा द्वारा वॉट्सअप कॉल कर फिरौती मांगी गई थी। धमकी प्रकरण में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया था, जो वर्तमान में जमानत पर रिहा हैं। लॉरेंस गैंग के गुर्गे रोहित गोदारा ने पांचों व्यापारियों से 2 करोड़ रुपयों से 10 करोड़ रुपयों तक की फिरौती मांगी गई थी।

फिरौती की राशि नहीं चुकाने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। व्यापारियों से फिरौती मांगने के बाद वॉट्सअप पर ऑडियो मैसेज भिजवाकर भयभीत करने का प्रयास किया गया, साथ ही लगातार फोन कर जान से मारने की धमकी दी गई। 29 एवं 30 नवम्बर 2024 को व्यापारियों से फिरौती मांगी गई थी। इनमें राजनेता एवं प्रोपर्टी डीलर, पेट्रोल पम्प संचालक एवं फाईनेंसर, किराना व्यापारी, बाइक एजेंसी संचालक, प्रोपर्टी व्यवसायी एवं इन्वेस्टर शामिल हैं। व्यापारियों को रोहित गोदारा एवं वीरेन्द्रसिंह चारण के नाम से धमकी मिली थी।

उस सम्बन्ध में तीन लोगों ने पुलिस में शिकायत भी दी थी।

Share This Article
Exit mobile version