चौमूं में सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की मौत

जयपुर। चौमूं में बुधवार तड़के एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। नेशनल हाईवे-52 पर रामपुरा पुलिया के पास तेज रफ्तार थार ने सामने से आ रही 3 बाइकों को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना सुबह करीब 3 बजे की बताई जा रही है। चश्मदीदों के अनुसार थार की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर लगने के बाद तीनों बाइक सवार कई मीटर तक उछल गए। हादसे के तुरंत बाद थार ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस मौके पर पहुंची।

सूचना मिलने पर चौमूं थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल से 4 शव बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार मृतकों की शिनाख्त की प्रक्रिया जारी है। पुलिस आरोपी ड्राइवर की तलाश में जुटी है। पुलिस ने थार को जब्त कर लिया है।

Share This Article
Exit mobile version