विराटनगर। निकटवर्ती छितोली स्थित बरडा की ढाणी में रविवार को देशी कट्टा से खेलते समय अचानक चली गोली से पांच साल के मासूम की मौत होने के मामले में नए खुलासे हुए हैं। जानकारी के अनुसार मुकेश पटेल का 5 साल 4 माह का बेटा देवांशु कमरे में रविवार को घर में रखे अवैध देशी कट्टे से खेल रहा था, इसी दौरान चली गोली बालक के सिर में लगी, जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। सरपंच शीशराम दायमा ने बताया कि हादसे के समय परिवार के सदस्य बाहर थे।
खेलते समय कट्टा चल गया बालक के सिर में गोली लगी। विराटनगर थाना प्रभारी सोहनलाल ने बताया कि छितोली में अवैध देशी कट्टे से खेलते समय गोली चलने से बालक की मौत हो गई। अवैध हथियार की जांच की जा रही है कि देशी कट्टा कहां से आया, बालक के कैसे हाथ लगा। विराटनगर सीओ शिप्रा राजावत ने बताया कि मृतक के पिता मुकेश पटेल के खिलाफ विराटनगर थाने में मामला दर्ज किया गया है। जिस कमरे में यह घटनाक्रम हुआ उसे सील किया गया है। मृतक का पिता मुकेश पटेल उर्फ मुकेश गुर्जर डिफेंस एकेडमी चलाता था।
अब एक साल से गायिकी करने लगा है।


