जयपुर। केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय की ओर से देशभर के स्वच्छ शहरों की रैकिंग निर्धारण के लिए चलाए जा रहे स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 की तैयारियों को लेकर नगर निगम हेरिटेज ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसके लिए निगम हेरिटेज के सभी 100 वार्डों में से स्वच्छ वार्डों की रैकिंग निर्धारण किया जाएगा। निगम हेरिटेज के स्वास्थ्य उपायुक्त युगांतर शर्मा ने बताया कि शहर को साफ एवं स्वच्छ बनाने के लिए सभी वार्डों में कम्पटीशन कराया जाएगा और जो वार्ड सबसे अधिक साफ एवं स्वच्छ होगा उसके लिए रैकिंग का निर्धारण किया जाएगा।
इसके लिए वार्ड में ओपन डिपो, गीला-सूखा कचरे का सेग्रीगेशन, दुकानों व प्रतिष्ठानों के बाहर डस्टबिन की स्थिति, कर्मचारियों की उपस्थिति, उनका ड्रेस कोड के साथ ही उनके कार्यों की जांच कर अंकों का निर्धारण किया जाएगा। इसके लिए उपायुक्त पशु प्रबंधन सीमा शर्मा, अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्रवण वर्मा, उपायुक्त स्वच्छता सर्वेक्षण देवानंद शर्मा, उपायुक्त कार्मिक कविता चौधरी, उपायुक्त स्टोर अनीता मित्तल एवं मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सोनिया अग्रवाल को कमेटी में शामिल किया गया है।
यह कमेटी वार्डों में स्वास्थ्य निरीक्षकों के साथ वार्डों में कार्यों का मुल्यांकन कर उनको निर्धारित अंकों के आधार पर अंक प्रदान कर उसकी रैक का निर्धारण किया जाएगा। शर्मा ने बताया कि कमेटी वार्डों में जाकर आमजन से भी सफाई के संबंध में संवाद करेगी और आमजन का फीडबैक भी लिया जाएगा। इसमें डोर टू डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था के बारे में हूपरों के समय पर आने उसमें आने वाले कार्मिकों एवं कचरा संग्रहण के बारे में लोगों से फीडबैक लिया जाएगा।
कचरा डिपो हटाकर किया सौन्दर्यीकरण स्वच्छता के लिए नगर निगम जयपुर हेरिटेज की मुहिमशहर को साफ एवं स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम हेरिटेज की ओर से ओपन कचरा डिपो समाप्त करने की मुहिम चलाई जा रही है। इसमें ओपन कचरा डिपो को समाप्त कर वहां सौन्दर्यीकरण के कार्य करवाए जा रहे हैं जिससे आमजन दोबारा से वहां कचरा नहीं डालें।
उपायुक्त स्वास्थ्य युगांतर शर्मा ने बताया कि केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय की ओर से देशभर के स्वच्छ शहरों की रैकिंग निर्धारण के लिए नगर निगम जयपुर हेरिटेज की स्वच्छता रैकिंग में सुधार के लिए शहर को साफ एवं स्वच्छ बनाया जा रहा है। इसके लिए शहर के विभिन्न इलाकों में ओपन कचरा डिपो को समाप्त करने के लिए मुहिम चलाई जा रही है। इसके लिए जनजागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। साथ ही मौके पर ओपन कचरा डिपो को समाप्त कर सजावट का कार्य भी किया जा रहा है।
अतिक्रमणों पर भी कार्रवाईअस्थाई अतिक्रमण यातायात में बाधा उत्पन्न करने वालों के खिलाफ नगर निगम हेरिटेज के सिविल लाइन जोन की टीम ने वार्ड 36 रेलवे स्टेशन क्षेत्र, वार्ड 41 के हरिपुरा और वार्ड 39 के एनबीसी के सामने अस्थाई अतिक्रमणों को हटाया। इस दौरान जोन उपायुक्त सुनील कुमार बैरवा के नेतृत्व में दुकानों के बाहर किए गए अतिक्रमण को हटाया।


