शाहाबाद। शाहाबाद कस्बे के मोहल्लों में गंदगी और नालियों के जाम की समस्या को लेकर दैनिक नवज्योति ने 19 अगस्त को कागजों में ही दौड़ रहे सफाई के घोड़े शीर्षक से खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसका असर यह हुआ कि ठेकेदार और सरपंच ने नालियों की सफाई के लिए अभियान शुरू किया है, जिसमें नालियों की सफाई और मलबा हटाने का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही, डोल ग्यारस के अवसर पर देव विमान के मार्ग की सफाई ग्राम पंचायत द्वारा कराई जाएगी ताकि मार्ग में कोई रुकावट न हो। मोहल्लवासियों को अब राहत मिलेगी।
पहले मोहल्लेवासियों को नालियों में हो रही गंदगी से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। नालियों के बाहर नालियों में जमा मलबा और गंदगी बाहर निकल रही थी। जिससे रास्ते से होकर निकलने में भी परेशानी हो रही थी। वहीं वाहन चालक भी रास्ते में फैले कीचड़ में फिसलकर चोटिल हो रहे थे। फैल रही गंदगी से बीमारियां फैलने का डर भी बना हुआ था लेकिन नवज्योति में खबर प्रकाशित होने के बाद जब नालियों का सफाई कार्य शुरू हुआ तो मोहल्लेवासियों ने राहत की सांस ली। इसके लिए कस्बेवासियों और मोहल्लेवासियों ने नवज्योति का आभार जताया है।

