मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जनसुनवाई में महिलाओं और बुजुर्गों की समस्याएं सुनीं

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर जनसुनवाई कर आमजन की समस्याएं सुनीं। उन्होंने महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगजनों की समस्याओं को प्राथमिकता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में आई कई परिवेदनाओं का मौके पर ही समाधान किया गया, जिससे लोग संतुष्ट नजर आए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार अंत्योदय के संकल्प को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है और अंतिम व्यक्ति तक राहत पहुंचाने के लिए पूरी संवेदनशीलता से कार्य कर रही है।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आमजन की समस्याओं को समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से निपटाया जाए ताकि लोगों को वास्तविक राहत मिल सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि प्रत्येक स्तर पर नियमित जनसुनवाई आयोजित की जाए और प्रशासनिक अमला पूरी जिम्मेदारी व संवेदनशीलता से लोगों की बात सुने। मुख्यमंत्री ने कृषि, गृह, राजस्व, सिंचाई, परिवहन, पशुपालन, जयपुर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, शिक्षा, चिकित्सा, पेयजल, मनरेगा, ऊर्जा सहित विभिन्न विभागों से जुड़ी समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए मौके पर ही कार्रवाई की।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के पोस्टरों का विमोचन भी किया। जनसुनवाई में बड़ी संख्या में आमजन व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Share This Article
Exit mobile version