कोचिंग छात्र की आत्महत्या पर पिता का दर्दनाक बयान

कोटा। विज्ञान नगर पुलिस ने कोचिंग छात्र के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। पिता की रिपोर्ट पर फिलहाल मृग दर्ज किया गया है। बुधवार रात को एक कोचिंग स्टूडेंट ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दिल्ली से कोटा पहुंचे परिजनों ने छात्र के रूममेट पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतक के पिता दिलीप कुमार चौधरी ने कहा कि कोटा अब कोचिंग स्टूडेंट्स के लिए सुरक्षित नहीं है, इसलिए कोई पेरेंट्स अपने बच्चों को कभी कोटा नहीं भेजें।

उन्होंने कहा कि हमने उसे कोटा पढ़ने के लिए भेजा था और अब उसकी बॉडी लेकर जा रहा हूं। मेरी दुनिया उजड़ गई। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह पहले बेटे ने फोन पर बताया था कि उसने किसी से चालीस हजार रुपए उधार लिए हैं, जो उसे परेशान कर रहा था। बहन को भी बताया था, जिसके बाद हमने उसके खाते में दस हजार रुपए डाले थे। पिता ने बताया कि लकी के कमरे से उसका मोबाइल, पर्स और बैग गायब मिला है। वह किसी कोचिंग में नहीं पढ़ रहा था।

उसकी गर्लफ्रेंड भी यहां पढ़ रही थी और वह शराब भी पीता था। कोटा आने पर पता चला कि उसका राहुल नामक लड़के से झगड़ा हुआ था, जो उसे परेशान करता था। बहन काजल ने बताया कि भाई लक्की से दो दिन पहले फोन पर बात हुई थी, उस समय वह रोने लगा था। सहपाठी छात्रा ने बताया कि लक्की चौधरी तीन साल पहले कोटा आया था और नीट की तैयारी कर रहा था। उसने किसी कोचिंग में प्रवेश नहीं लिया था। इस साल लकी ने किसी कोचिंग में एडमिशन नहीं लिया था और वह सेल्फ स्टडी कर रहा था।

मामले में अभी मृग दर्ज किया गया है। हालांकि, हर एंगल से जांच की जाएगी। – मुकेश कुमार मीणा सीआई विज्ञान नगर कोटा

Share This Article
Exit mobile version