जयपुर। एचपीसीएल, बीपीसीएल, आईओसीएल ने कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 15 रुपए की बढ़ोतरी की है। नई दरों के अनुसार अब राजस्थान में 19 किलो का कॉमर्शियल सिलेंडर 1623.50 रुपए में मिलेगा, जो पहले 1608.50 रुपए था। पिछले महीनों में लगातार कटौती: सितंबर में 51 रुपए, अगस्त में 34 रुपए, जुलाई में 58 रुपए, मई में 24.50 रुपए, अप्रैल में 40.50 रुपए, जनवरी में 14.50 रुपए और फरवरी में 6 रुपए कम किए गए थे।