भ्रष्टाचार के कारण कंपनियों का देश छोड़ना बढ़ा

By Sabal SIngh Bhati - Editor

नई दिल्ली। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में भ्रष्टाचार इस कदर बढ़ गया है कि रिश्वत देते-देते परेशान हो चुकी बड़ी कंपनियां देश में कारोबार बंद करने पर विवश हो रही हैं। कांग्रेस ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में एक खबर का हवाला देते हुए कहा है कि एक लॉजेस्टिक कंपनी ने कस्टम अधिकारियों को रिश्वत देने से परेशान होकर भारत में अपना कारोबार बंद करने का ऐलान किया है।

कंपनी ने एक खबर का वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें कंपनी का सीईओ यह आरोप लगा रहा है कि कस्टम डिपार्टमेंट उनसे बड़ी घूस ले रहा था और घूस न देने पर उन्हें प्रताड़ति किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि कंपनी के इस ऐलान को गंभीरता से लेते हुए वित्त मंत्रालय ने इस बारे में जांच भी बिठा दी है। पार्टी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार के भ्रष्टाचार की वजह से विट्रेक कंपनी ने अपना कारोबार भारत में बंद कर दिया है।

कांग्रेस ने सरकारी तंत्र पर भ्रष्टाचार का खेल कर वसूली करने का आरोप लगाया और कहा कि विट्रेक कंपनी के ताजा आरोपों से साफ है कि मोदी और उनकी सरकार के भ्रष्टाचार ने व्यापार और व्यापारियों को तबाह कर दिया है। पूरे तंत्र में वसूली का खेल चल रहा है और धन की उगाही हो रही है। उसने यह भी कहा कि ये सिर्फ एक कंपनी की बात नहीं है, बल्कि मोदी और उनकी सरकार के इस वसूली तंत्र का शिकार देश का हर नागरिक हो रहा है।

खबरों के अनुसार तमिलनाडु के चेन्नई की लॉजिस्टिक कंपनी विन्ट्रेक इंक ने चेन्नई के कस्टम विभाग पर बार-बार परेशान करने, रिश्वत मांगने जैसे आरोप लगाए हैं और कुछ अधिकारियों के नाम भी लिए हैं। कंपनी ने कहा कि ऐसे हालात में कामकाज करना उसके लिए बेहद मुश्किल हो गया है, इसलिए भारत में काम-धंधा बंद करना पड़ेगा। कंपनी की शिकायत सुनने के बाद वित्त मंत्रालय ने संज्ञान लिया है और पूरे मामले पर जांच बिठा दी गई है।

Share This Article
Exit mobile version