जयपुर। पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गाँधी के बलिदान दिवस और सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को पीसीसी मुख्यालय पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पीसीसी अध्यक्ष गोविन्द डोटासरा, महासचिव वैभव गहलोत, धर्मेन्द्र राठौड़, पूर्व संगठन महासचिव महेश शर्मा, सचिव अयूब खान सहित प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी, वरिष्ठ कांग्रेसजन, जयपुर शहर एवं जयपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटियों के पदाधिकारी, अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी, विभिन्न विभागों व प्रकोष्ठों के वर्तमान/निवर्तमान पदाधिकारी सहित कई कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

