जयपुर। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने अंता उपचुनाव में जीत पर खुशी जताते हुए कहा कि अंता की जनता ने भाजपा के कुशासन को ठुकराकर कांग्रेस की योजनाओं पर मुहर लगाई है। उन्होंने कहा कि हम आगामी चुनावों में भी जनता का आशीर्वाद हासिल करेंगे। पीसीसी में मीडिया से बात करते हुए जूली ने कहा कि अंता में पूरा सरकारी अमला डटा रहा और लोगों को सभी तरह के प्रलोभन दिए, लेकिन समझदार जनता ने इनकी चाल समझ ली और कांग्रेस की योजनाओं पर भरोसा जताते हुए हमारे प्रत्याशी को जीत दिलवाई।
लोगों को भी पता चल गया है कि यह सरकार विकास के कोई काम नहीं कर रही है। अब 2028 चुनाव में भी जनता भाजपा को सबक सिखाएगी और कांग्रेस की सरकार बनेगी। इस सरकार में खुद मंत्री आपस में लड़ रहे हैं। सभी के इस्तीफे लेने की खबरें चल रही हैं। पता नहीं कब सरकार बदल जाए। बिहार चुनाव परिणामों पर कहा कि एनडीए ने सत्ताबल और धनबल का जमकर दुरुपयोग किया। महिलाओं को 10-10 हजार रुपए बांटे और चुनाव प्रभावित किए।


