संसद से विपक्षी सांसदों के निलंबन पर जैसलमेर कांग्रेस जिला मुख्यालय पर करेगी विरोध प्रदर्शन

Kheem Singh Bhati
2 Min Read
संसद से विपक्षी सांसदों के निलंबन पर जैसलमेर कांग्रेस जिला मुख्यालय पर करेगी विरोध प्रदर्शन

जैसलमेर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर ज़िला कांग्रेस कमेटी जैसलमेर द्वारा शुक्रवार को केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा संसद से विपक्षी सांसदों के निलंबन के विरोध में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेगी ।

केन्द्र की भाजपा सरकार ने देश के लोकतंत्र पर प्रहार करते हुए संसद के दोनों सदनों से विपक्ष के 142 सांसदों को निलंबित कर दिया है जिसका उदाहरण इतिहास में नहीं मिलता इसके विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी जैसलमेर द्वारा शुक्रवार को प्रातः 11 बजे हनुमान चौराहा पर गांधी दर्शन के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

जिला कांग्रेस कमेटी जैसलमेर के प्रवक्ता रूघदान झीबा ने बताया की केन्द्र की भाजपा सरकार ने देश के लोकतंत्र पर प्रहार करते हुए संसद के दोनों सदनों से विपक्ष के 142 सांसदों को निलंबित कर दिया है।

जिसका उदाहरण इतिहास में नहीं मिलता हैं निर्जलता पूर्वक किया गया यह कृत्य लोकतांत्रिक सिद्धांतों की हत्या हैं जिसमें देश की संसद लोकतंत्र की कब्रगाह में तब्दील हो गई जिसके विरोध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार प्रदेश में सभी जिला मुख्यालयों पर आयोजित हो रहे विरोध प्रदर्शनों की कड़ी में ज़िला कांग्रेस कमेटी जैसलमेर के अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर के नेतृत्व में जैसलमेर ज़िला मुख्यालय पर गांधी दर्शन के आगे कांग्रेस जनों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।

विरोध प्रदर्शन में ज़िला कांग्रेस कमेटी के समस्त पदाधिकारी, सांसद प्रत्याशी, विधायक प्रत्याशी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य, ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष, अग्रिम संगठनों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी, विभिन्न विभागों व प्रकोष्ठों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी, प्रधानगण,सभापति,उप सभापति, ज़िला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, पार्षद व कांग्रेस कमेटी के सदस्यगण व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता आदि भाग लेंगे ।

देश विदेश की तमाम बड़ी खबरों के लिए निहारिका टाइम्स को फॉलो करें। हमें फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। ताजा खबरों के लिए हमेशा निहारिका टाइम्स पर जाएं।

Share This Article