उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में बीजेपी के पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह का एक विवादित बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। डुमरियागंज क्षेत्र के धनखरपुर गांव में आयोजित जनसभा में उन्होंने दो हिंदू लड़कियों के कथित अपहरण की घटना पर समुदाय विशेष को निशाना बनाते हुए बदले की बात कही। वायरल वीडियो में पूर्व विधायक कहते सुनाई दे रहे हैं, “हमारे समाज की 2 लड़कियां वो ले गए, तुम मुसलमानों की 10 लड़कियां लाओ। 2 पे 10 से कम मंजूर नहीं है।” उन्होंने आगे कहा कि जो ऐसा करेगा, उसके खाने-पीने और नौकरी का इंतजाम किया जाएगा।
उनका यह बयान हिंदू युवक की हत्या और लड़कियों के भगाए जाने की घटना के संदर्भ में आया। बयान पर सफाई देते हुए राघवेंद्र सिंह ने स्वीकार किया कि उन्होंने यह बात कही थी, लेकिन इसे लोगों में जोश भरने और संवेदना जगाने के लिए कहा। उन्होंने आरोप लगाया कि मुस्लिम समुदाय बहू-बेटियों को भगाता है और हिंदू को मारता है, जबकि हिंदू चुप रहते हैं। उन्होंने पूछा कि क्या सांप्रदायिकता की जिम्मेदारी सिर्फ हिंदुओं की है।
पूर्व विधायक ने इलाके को योगी सरकार से पहले ‘मिनी पाकिस्तान’ बताते हुए कहा कि सामंतवादी मुस्लिम अभी भी गलतफहमी में हैं और उन्हें सुधारने के लिए ऐसा बयान दिया। उन्होंने दावा किया कि यदि कोई हिंदू ऐसा करे तो उसका सम्मान होगा, न कि निरादर।

