कुंदनपुर। दैनिक नवज्योति में देखरेख के अभाव में कुंदनपुर हाट बाजार में लगे गंदगी के ढेर शीर्षक से प्रमुखता के साथ खबर प्रकाशित होने के बाद कुंदनपुर सहकारी समिति ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गोदाम का टूटा दरवाजा सही करवाया तथा पेशाबघर से शराब की बोतलें हटवाईं। समिति के व्यवस्थापक सम्पतराज गोस्वामी ने बताया कि गोदाम का एक साइड दरवाजा टूटा हुआ था, जिससे अवारा पशु परिसर में घुसकर गंदगी फैला रहे थे। बुधवार को दरवाजा ठीक करवा दिया गया है। वहीं हाट बाजार के पेशाबघर में भरी शराब की बोतलें भी हटवाई गर्इं।
गोदाम का दरवाजा सही होने और पेशाबघर से शराब की बोतलें हटाए जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है। दुकानदार भी निभाएं अपनी जिम्मेदारी। सहकारी समिति अध्यक्ष श्याम सिंह ने गोदाम का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई बनाए रखना केवल समिति की ही नहीं, बल्कि सब्जी मंडी में दुकान लगाने वाले दुकानदारों की भी जिम्मेदारी है। उन्हें शराब पीकर बोतलें छोड़ने वालों पर नजर रखनी होगी और साफ-सफाई में सहयोग देना होगा।