जयपुर। ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र में रोटरी सर्किल के पास, उत्तर प्रदेश जाने के लिए बस में बैठे एक दंपति को दो बदमाशों ने लस्सी में बेहोशी की दवा मिलाकर पिला दी। इसके बाद उन्होंने दंपति से लाखों की नगदी और जेवरात लूटकर फरार हो गए। आगरा पहुंचने पर अन्य यात्रियों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। चार दिन बाद उपचार के बाद जब उनकी होश आया, तो उन्होंने जयपुर पहुंचकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने बताया कि पीड़ित किशन सिंह (36) निवासी द्वारिकापुरी जयसिंहपुरा खोर अपनी पत्नी प्रियंका देवी (33) के साथ रविवार रात करीब डेढ़ बजे ट्रांसपोर्ट नगर रोटरी सर्किल के पास से यूपी जाने के लिए प्राइवेट स्लीपर कोच में चढ़े थे।

