झुंझुनू। झुंझुनू जिले के मंड्रेला कस्बे के मेन मार्केट में शनिवार रात बड़ौदा बैंक के पास दो बाइकों की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक दंपती घायल हो गया। जबकि टक्कर मारने वाले बाइक सवार मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि बड़ी ठिकाऊ निवासी अमित कुमार बावरिया अपनी पत्नी के साथ मार्केट की ओर आ रहे थे। इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार में आ रही एक बाइक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद अमित और उनकी पत्नी दोनों के घुटनों में चोटें आईं।
हादसे के बाद अमित की पत्नी बेहोश हो गईं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दूसरी बाइक पर सवार दो युवक टक्कर मारने के तुरंत बाद मौके से फरार हो गए। दोनों घायलों को तुरंत मंड्रेला के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर पट्टियां कीं। घटना की जानकारी मिलते ही मंड्रेला पुलिस भी अस्पताल पहुंची और घायलों से घटना के संबंध में जानकारी ली। पुलिस अब फरार बाइक सवारों की तलाश में जुट गई है।


