बाड़मेर में आराध्य देव सम्मान में मातृशक्ति मैदान में, बाड़मेर की महिला शक्ति के साथ नन्हे मुन्हों ने लिया भाग    

Jaswant singh
3 Min Read
बाड़मेर में आराध्य देव सम्मान में मातृशक्ति मैदान में, बाड़मेर की महिला शक्ति के साथ नन्हे मुन्हों ने लिया भाग    

बाड़मेर। श्री दश़नाम भेख भगवान आराध्य देव दत्तात्रेय जयंती महोत्सव को लेकर जहां गोस्वामी समाज द्वारा जोर शोर स्तर पर तैयारियां की जा रही वहीं 25 दिसंबर को बाड़मेर शहर की सड़कों पर सनातन धर्म की छटा बिखेरते हुये धर्म ध्वजा फहराने साथ जयंती महोत्सव को लेकर घर-घर निमंत्रण पत्रक साथ पीले चावल बांटकर समारोह का न्यौता दिया जा रहा है।

शनिवार को बाड़मेर शहर के विभिन्न वार्डों सहित विष्णु कालोनी, शास्त्री नगर, इन्द्रा कालोनी, रोहिड़ा पाड़ा, लंगेरा में युवा शक्ति निमंत्रक दल सदस्य स्वरुपपुरी, श्रवणगिरी, मदनपुरी देवका, कैलाशगिरी, देवेंद्रगिरी, हरीशगिरी द्वारा गोस्वामी परिवारों के घर-घर पहुंचकर निमंत्रण पत्रक के साथ पीले चावल बांटकर जयंती समारोह न्यौता दिया गया।

आराध्य देव सम्मान, मातृशक्ति मैदान . गोस्वामी मातृशक्ति सेना महिला मंडल द्वारा शनिवार तीसरे दिन नींबू चम्मच, एक मिनट चैलेंज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में महिलाओं युवतियों साथ नन्हे मुन्हें गोस्वामियों ने भी भाग लिया।

नन्हे मुन्हों की नींबू चम्मच रेस में प्रथम विधिका, द्वितीय हिताशी, तृतीय हेतल ओर परिक्षित रहें, गिलास प्रतियोगिता में प्रथम हेतल, द्वितीय हिंताशी, तृतीय हिनल वहीं बालिका वर्ग नींबू चम्मच रेस प्रथम कांता, द्वितीय सीमा, तृतीय हीना, बलून प्रथम वैशाली, बिंदी प्रतियोगिता में प्रथम दीक्षा, द्वितीय वैशाली, तृतीय सीमा, केला प्रतियोगिता प्रथम वैशाली द्वितीय कंचन तृतीय वासु ने स्थान प्राप्त किया।

वहीं महिला प्रतियोगिता नींबू रेस प्रथम ललिता, द्वितीय पुष्पा, तृतीय यदुवंती, सुशिला, बिंदी प्रतियोगिता प्रथम पुष्पा, द्वितीय कुसुम, तृतीय मीना एवं बलून में प्रथम कुसुम, द्वितीय मीना, तृतीय सुशिला गोस्वामी ने स्थान प्राप्त किया।‌

इस अवसर पर उगमकंवर, पारस गोस्वामी, यदुवंती गोस्वामी, पुष्पा गोस्वामी, कंचन गोस्वामी, शिक्षिका खुशबू गोस्वामी, बसंतीदेवी, अणसीदेवी, विमला, कुसुम, सुशिला, ललिता,मीना,बादामी सहित बड़ी संख्या में गोस्वामी मातृशक्ति ने भाग लिया।

दत्तात्रेय जयंती अवसर पर शनिवार दोपहर 2 बजे गंगागिरी मठ प्रांगण से भगवा बाईक रैली का आयोजन गोस्वामी समाज युवा शक्ति द्वारा पूर्व पार्षद श्यामपुरी एवं नरेन्द्र पर्वत देखरेख में किया जायेगा, भगवा रैली को महंत खुशालगिरी महाराज भगवा ध्वज फहराकर रवाना करेंगे, भगवा रैली शहर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरेगी।

सनातन धर्म ध्वजा फहराने पहुंचे आस्था श्रद्धा भाव साथ अधिकाधिक गोस्वामी, श्री गंगागिरी मठ प्रांगण में आज रात्रि 9 बजे जागरण एवं 25 दिसंबर सोमवार सुबह 09ः15 बजे निकालने लगी।

दत्तात्रेय शोभायात्रा में महंत खुशालगिरी महाराज, गोस्वामी सेवा समिति बाड़मेर शहर अध्यक्ष खेतगिरी, बाड़मेर ग्रामीण अध्यक्ष तेजभारती एवं भगवान दत्तात्रेय जयंती महोत्सव समिति कार्यक्रम संयोजक नूतनपुरी गोस्वामी ने सनातन धर्म की छटा बिखेरने साथ धर्म ध्वजा फहराने हेतु समस्त गोस्वामी समाज साथ सनातन धर्मावलंबियों से आस्था श्रद्धा भाव साथ अधिकाधिक संख्या में रात्रि जागरण साथ दत्तात्रेय शोभायात्रा में पहुंचने का आह्वान किया।

देश विदेश की तमाम बड़ी खबरों के लिए निहारिका टाइम्स को फॉलो करें। हमें फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। ताजा खबरों के लिए हमेशा निहारिका टाइम्स पर जाएं।

Share This Article