भरतपुर। राजस्थान के धौलपुर में बसेड़ी के हीरापुर गांव में मंगलवार को एक दंपति ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस सू्त्रों ने बताया कि दंपति की पहचान सत्यवीर एवं उसकी पत्नी निशा के रूप में की गयी है। सुबह दोनों के शव रस्सी के फंदे से लटके मिले। ये दोनों अपनी माँ के साथ रहते थे। पुलिस ने दोनों शव उतार कर अस्पताल भिजवा दिये हैं और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

