जयपुर। राजस्थान में अब साइबर सुरक्षा के प्रति बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चलेगा। पुलिस महानिदेशक कार्यालय, एससीआरबी और साइबर क्राइम राजस्थान ने आधिकारिक परिपत्र जारी कर अक्टूबर माह को वैश्विक स्तर पर राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह के रूप में मनाने का निर्देश दिया है। डीआईजी साइबर क्राइम विकास शर्मा ने बताया कि यह पहल भारतीय साइबर अपराध समन्वय केन्द्र के निर्देशों के संदर्भ में की गई है। इसका उद्देश्य आमजन को साइबर अपराधों से बचाव के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करना है।
इसके लिए समस्त पुलिस उपायुक्तों, जिला पुलिस अधीक्षकों और कमाण्डेन्ट को योजना बनाकर अभियान संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य स्तर पर पुलिस अधीक्षक साइबर अपराध राजस्थान और जिला स्तर पर हर जिले से एएसपी स्तर के अधिकारी को इस अभियान के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। अभियान की पहुंच को ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों तक सुनिश्चित करने के लिए भारतीय साइबर अपराध समन्वय केन्द्र (आई4सी) ने कई विभागों को भी इस अभियान में भागीदार बनाया है। जिसमें नागरिक उड्डयन विभाग, डाक विभाग, पंचायती राज विभाग और शिक्षा विभाग शामिल है।
यह होंगी गतिविधियां: स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में साइबर जागरूकता संबंधी व्याख्यान, कार्यशालाएं, क्विज, सेमिनार और प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। प्रमुख सार्वजनिक स्थानों, धार्मिक व पर्यटन स्थलों, थानों-चौकियों पर पोस्टर, बैनर लगाए जाएंगे। मुख्य बाजारों, हॉस्पिटल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और मेट्रो स्टेशनों पर साइबर जागरूकता स्टॉल लगाए जाएंगे। जिला स्तर पर साइबर जागरूकता मैराथन और साइकिल रैली जैसी खेलकूद गतिविधियां आयोजित होंगी। बैंकों को सीएसआर गतिविधियों के जरिए जोड़ा जाएगा। स्थानीय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और प्रतिष्ठित हस्तियों से जागरूकता संबंधी अपील बनवाई जाएगी।

