जयपुर। राजस्थान पुलिस द्वारा चलाए जा रहे साइबर शील्ड अभियान के तहत जयपुर पश्चिम पुलिस ने 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीन एफआईआर दर्ज करते हुए साइबर ठगी के 1 करोड़ 2 लाख 32 हजार 994 रुपए को होल्ड किया है। डीसीपी हनुमान प्रसाद ने बताया कि अक्टूबर में साइबर सेल वेस्ट ने पीड़ितों से ठगे गए 28 लाख 76 हजार 267 रुपए रिकवर किए हैं। पुलिस ने लगभग 22 लाख 50 हजार रुपए के 85 मोबाइल भी रिकवर किए हैं। पुलिस लगातार साइबर ठगों पर कार्रवाई कर रही है।

