साइबर शिल्ड अभियान में पुलिस ने दो ठगों को पकड़ा

जयपुर। पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे साइबर शिल्ड अभियान के तहत जयपुर पश्चिम पुलिस ने थाना करधनी क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है। इस दौरान आरोपियों के पास से 11 चेकबुक, 9 बैंक पासबुक, 13 एटीएम कार्ड और 8 सिम कार्ड बरामद किए गए हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नागपुर महाराष्ट्र में गरीब लोगों और कॉलेज छात्रों को 5 से 7 हजार रुपए का लालच देकर उनके नाम से बैंक खाते खुलवाते थे।

इसके बाद ये खाते जयपुर आकर 15 से 25 हजार रुपए में बेचते थे। आरोपियों द्वारा पहले भी कई खाते बेचे जाने की बात सामने आई है, जिनकी जांच जारी है। आशिष नीलकण्ट मूण्डे (32), जयन्त शंकर अतकरी (27) दोनों पर धारा 318(4) और 316(2) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया है। अभियान के तहत अब तक 114 फर्जी सिम कार्ड ब्लॉक करवाए जा चुके हैं और आगे की जांच जारी है।

Share This Article
Exit mobile version