भाजपा शासन में दलित-आदिवासी समाज की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

By Sabal SIngh Bhati - Editor

चंडीगढ़। कांग्रेस महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने हरियाणा की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर दलित और आदिवासी समाज की सुरक्षा को लेकर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की रिपोर्ट भाजपा शासन की नाकामी और संवेदनहीनता का सबूत है। कुमारी सैलजा ने यहां जारी एक बयान में कहा कि वर्ष 2022 की तुलना में 2023 में दलित समाज पर अपराध बढ़कर 57,789 तक पहुंच गये हैं, यानी प्रतिदिन औसतन 158 मामले दर्ज हो रहे हैं। आदिवासी समाज के खिलाफ अपराधों में लगभग 29 प्रतिशत वृद्धि हुई है।

उन्होंने कहा कि यह स्थिति बेहद चिंताजनक और शर्मनाक है। भाजपा सरकार ना तो अपराधियों पर कार्रवाई कर पा रही है और ना ही पीड़ितों को न्याय दिलाने में गंभीर है। उन्होंने कहा कि जातिगत हिंसा कोई नयी बात नहीं है, लेकिन भाजपा शासन में यह लगातार बढ़ रही है। उन्होंने मांग की कि दलित और आदिवासी समाज की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कार्ययोजना बने, अपराधियों को कड़ी सजा दी जाये और पीड़ति परिवारों को तुरंत मुआवजा और न्याय मिले।

उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के सपनों का भारत तभी साकार होगा, जब कमजोर तबकों को समान अधिकार और सुरक्षा की गारंटी मिले।

Share This Article
Exit mobile version