जयपुर में दीपावली की भव्य तैयारियां, हनुमानजी की प्रतिमा और राफेल का प्रदर्शन

जयपुर। राजधानी जयपुर में दीपावली की तैयारियां जोरों पर हैं। एमआई रोड और चांदपोल बाजार में दीपोत्सव की सजावट का कार्य शुरू हो चुका है। शहर के बाहरी बाजार मालवीय नगर, मानसरोवर, जगतपुरता, वैशाली नगर, आगरा रोड़, झोटवाड़ा सहित अन्य बाजारों में स्वागत द्वार बन रहे हैं। एमआई रोड पर स्वदेशी लाइटों से बाजार को जगमगाने का काम 17 अक्टूबर को शुरू होगा, जहां छह सजावटी गेट और राजस्थानी शैली में सजा पांच बत्ती चौराहा आकर्षण का केंद्र होगा।

एमआई रोड व्यापार मण्डल के महामंत्री सुरेश सैनी और सजावट समिति के संयोजक अजय अग्रवाल ने बताया कि यह सजावट एक सप्ताह तक रहेगी। जौहारी बाजार व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि बड़ी चौपड़ पर बीस फीट ऊंची हनुमानजी की प्रतिमा सीना चीरकर रामसीता के दर्शन करवाएंगे। इसकी डिजाइन पर विचार किया जा रहा है। चांदपोल में ‘भारत की आकाश शक्ति’ थीम: चांदपोल बाजार व्यापार मंडल 18 अक्टूबर को छोटी चौपड़ पर भव्य स्वागत द्वार बनाएगा। 15 फीट चौड़े और 45 फीट लंबे जहाज में राफेल विमान, ब्रह्मोस मिसाइल और घूमता रडार प्रदर्शित होगा।

बंगाल के कलाकारों द्वारा डेढ़ माह में तैयार यह झांकी पांच दिन तक जनता के लिए उपलब्ध रहेगी। जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल ने बताया कि यह आयोजन हर साल की तरह यादगार होगा। यातायात और अतिक्रमण की समस्या जयपुर की दीपावली सजावट विश्व प्रसिद्ध है, लेकिन ई-रिक्शा, अतिक्रमण, और यातायात जाम शहरवासियों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। बड़ी चौपड़ मेट्रो की पार्किंग खोलने और लो-फ्लोर बसों को बंद करने की मांग भी उठ रही है।

जौहरी बाजार व्यापार मण्डल के महामंत्री कैलाश मित्तल ने बताया कि समस्याओं के चलते व्यापार पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। प्रशासन के साथ लगातार बातचीत चल रही है, उम्मीद है, जल्द कोई समाधान होगा।

Share This Article
Exit mobile version